Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना से और 22 रोगियों की मौत

ओडिशा में कोरोना से और 22 रोगियों की मौत

  •  सर्वाधिक आठ रोगियों की मौत बालेश्वर में

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और 22 रोगियों की मौत हो गई है. सर्वाधिक आठ रोगियों की मौत बालेश्वर जिले में हुई है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने रविवार सुबह ट्विट कर दी. इसके साथ ओडिशा में कोरोना महामारी के मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,884 हो गयी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में एक 77 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. बालेश्वर जिले में एक 45 वर्षीय पुरुष, दो 70 वर्षीय पुरुष, एक 80 वर्षीय पुरुष, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था, एक 52 वर्षीय पुरुष, जो मधुमेह मेलिटस और क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित था, एक 75 वर्षीय पुरुष, एक 55 वर्षीय महिला, एक 77 वर्षीय पुरुष, जो क्रोनिक किडनी रोग, उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था, की मौत हुई है.
राजधानी भुवनेश्वर में एक 88 वर्षीय पुरुष, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था, तथा एक 82 वर्षीय पुरुष, जो पार्किंसंस रोग, उच्च रक्तचाप और सेरेब्रो वैस्कुलर दुर्घटना से भी पीड़ित था, की मौत हुई है. गंजाम जिले में एक 4 महीने की बच्ची, एक 25 वर्षीय पुरुष तथा एक 50 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. जगतसिंहपुर जिले की में एक 62 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो अस्थमा, उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी. केंद्रापड़ा जिले में एक 61 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप और मेटाबोलिक एन्सेफैलोपैथी से भी पीड़ित था. केंदुझर जिले की एक 52 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी. नवरंगापुर जिले में एक 80 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. सुंदरगढ़ जिले में एक 53 वर्षीय पुरुष, एक 90 वर्षीय पुरुष, जो उच्च रक्तचाप, अस्थमा, सेरेब्रो वैस्कुलर दुर्घटना से भी पीड़ित था, एक 27 वर्षीय महिला तथा एक 91 वर्षीय महिला, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी, की मौत हुई है.

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *