भुवनेश्वर. ओडिशा क्राइम ब्रांच ने सोमवार को आर्म्स एक्ट के तहत भुवनेश्वर के एक बीबीए छात्र समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. खुफिया जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच ने भुवनेश्वर के एक निजी कालेज में बीबीए छात्र को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने दोनों से तीन आटोमेटिक पिस्तौल बरामद किया है. क्राइम ब्रांच सूत्रों ने यह जानकारी दी. इनको राजधानी के गंडामुंडा से खुफिया सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक छात्र झारखंड का तो दूसरा छत्तीसगढ़ का निवासी बताया गया है. बताया जाता है कि इन्होंने एक-एक लाख रुपये में पिस्तौल का सौदा किया था. इनके पास से तीन पिस्तौल के साथ-साथ पांच मैजजीन तथा 22 गोलियां बरामद हुई हैं. पुलिस हर दिशा से मामले की जांच में जुटी है.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …