भुवनेश्वर. ओडिशा के पहले राज्य चुनाव आयुक्त व सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी देवेंद्र कुमार मिश्र का कल दोपहर 12.30 बजे निधन हो गया. कोविद-19 से ठीक होने के बाद मिश्र की यहां एक निजी अस्पताल में अन्य बीमारियों का इलाज चल रहा था. इसी दौरान मृत्यु हो गई. मिश्र 85 वर्ष के थे. सात 1994 से 1999 तक उन्होंने ओडिशा के पहले राज्य चुनाव आयुक्त के रूप में अपनी सेवा देने से पहले राज्य सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया था. मिश्र के निधन पर विभिन्न हलकों में शोक व्यक्त किया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
