ढेंकानाल. जिले के गोंदिया प्रखंड के मंदरा गांव के चैतन्य मठ के महंत बाबा दशरथी बेहरा को हत्या के आरोप में गोंदिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बेहरा को कोर्ट भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक, बेहरा ने बुधवार को भुबन के कबाड़ संग्रह करने वाले उद्धव पात्र की हत्या करने की बात कबूल कर ली थी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. बुधवार को मठ परिसर में उद्धव का क्षत-विक्षत शव पाया गया था.
