मालकानगिरि. जिले के भीमरंगिनी गांव में माता-पिता के विद्यालय जाने की बात कहने से नाराज होकर कक्षा दसवीं की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी. राज्य सरकार ने सात फरवरी से भौतिक पढ़ाई के लिए विद्यालयों को खोल दिया है.
जानकारी के अनुसार, सतीगुड़ा कन्या आश्रम स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा ऐनी राय को उसके माता-पिता ने विद्यालय खुलने के बाद स्कूल जाने के लिए कहा था. ऐनी ने कथित तौर पर स्कूल जाने से इनकार कर दिया और आत्महत्या करने के लिए जहर खा लिया. उसे मालकानगिरि जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. ऐनी के पिता महेंद्र राय ने कहा कि वह एक अच्छी छात्रा थी. वह सतीगुड़ा कन्या आश्रम में दसवीं कक्षा में पढ़ रही थी. जब हमने उसे फिर से स्कूल जाने के लिए कहा तो वह गुस्से में आ गई और उसने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …