कटक. अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया (रांची निवासी) के कटक आगमन पर उनके सम्मान में एक सम्मान समारोह उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा के परिसर में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय के साथ सम्मेलन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य जीतेन्द्र गुप्ता (अनुगूल निवासी) एवं कटक मंडलीय उपाध्यक्ष पुरुषोतम अग्रवाल (अनुगूल निवासी), अनुगूल शाखा के अध्यक्ष रमेश साह भी उपस्थित थे. विशिष्ट समाजसेवी आदरणीय डॉ किशन लाल भरतिया, कटक ने भी सम्मानित अतिथि के रूप में अपना बहुमूल्य समय देकर सभा का मान बढ़ाया.
सर्वप्रथम उपाध्यक्ष सुभाष केड़िया ने मंच संचालन करते हुए कटक शाखा के अध्यक्ष सुरेश कमानी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया समेत सम्मेलन के सभी अतिथि पदाधिकारी, सम्मेलन के पदाधिकारियों, उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं मारवाड़ी समुदाय की संस्थाओं के पदाधिकारीगण को मंचासीन करवाया तथा उन्हें शाल, उत्तरीय एवं पूष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया. तत्पश्चात सभी मंचासीन व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करवाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. समारोह में मंचासीन सभी ने सभा को संबोधित करते हुए समाज कल्याण, समाज उत्थान एवं सामाजिक विकास पर जोर देते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किए.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कटक शाखा द्वारा किए जा रहे सभी सेवाकार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए सामाजिक कल्याण, समाज विकास एवं समाज उत्थान के सेवाकार्यों में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समुदाय का हर वर्ग एक सुंदर पुष्प है और उन सभी पुष्पों को मिलाकर सम्मेलन एक गुलदस्ता है. “संस्कार की नाव पर, समय की धार पर” अपने इस स्लोगन के आधार पर उन्होंने ने मारवाड़ी संस्कृति एवं रीति-रिवाजों को अपने परिवार के माध्यम से बढ़ावा देने पर जोर दिया. टीम उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा ने मेमंटो, शाल ओढ़ाकर एवं अन्य अनेक उपस्थित संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को शाल एवं उत्तरीय प्रदान कर सम्मानित किया.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …