बलांगीर. सनसनीखेज महालिंग सनशाइन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ममिता मेहेर हत्याकांड में बलांगीर पुलिस ने आज अपना चार्जशीट दाखिल कर दिया है. बलांगीर पुलिस ने मुख्य आरोपी गोविंद साहू और उसके ड्राइवर राधे के खिलाफ बोंगोमुंडा जेएमएफसी कोर्ट में चार्जशीट दायर की. 120 दिन की अवधि समाप्त होने से चार दिन पहले इसे दाखिल किया गया है. ममिता पिछले साल 8 अक्टूबर को लापता हो गई थी. ममिता के भाई बंटी द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच में महालिंग सनशाइन पब्लिक स्कूल की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोविंद साहू का नाम सामने आया. पुलिस ने पूछताछ में गोविंदा ने ममिता की हत्या करने की बात कबूल कर ली. उसे पिछले साल 15 अक्टूबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि गोविंद टिटिलागढ़ पुलिस बैरक की अहाते की दीवार फांदकर फरार होने में सफल रहा. उसे पुलिस ने पिछले साल 19 अक्टूबर को बोंगोमुंडा के एक गन्ने के खेत से पकड़ा था. 20 अक्टूबर को उसे कोर्ट में पेश किया गया. इसी तरह पुलिस ने गोविंद के चालक राधे को ममिता की हत्या में पूर्व की सहायता करने के आरोप में गिरफ्तार किया. गोविंद और राधे दोनों फिलहाल कांटाबांजी जेल में बंद हैं.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …