पुरी. जिले के तलबनिया थाना क्षेत्र के भुदान में आवारा कुत्तों ने शनिवार को एक हिरण को मार डाला. बताया गया है कि हिरण भोजन की तलाश में इलाके में प्रवेश कर गया था. इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. हालांकि स्थानीय लोगों ने कुत्तों को भगाने में जबतक सफलता हासिल की, तब तक हिरण ने दम तोड़ दिया. इस घटना की जानकारी पाते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक समय पर इलाज नहीं मिलने से हिरण की मौत हो चुकी थी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
