भुवनेश्वर. ओडिशा में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले के खंतापड़ा थाना अंतर्गत दंडकली मंदिर के पास एक एम्बुलेंस के ट्रेलर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया है कि एम्बुलेंस कटक के एक अस्पताल से बालेश्वर जा रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रहा ट्रेलर उससे टकरा गया. एंबुलेंस में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रेलर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में मेडिकल में भर्ती कराया गया है.
इधर, एक अन्य घटना में केंदुझर जिले के रारुआन थाना क्षेत्र के सिंगड़ा हाई स्कूल चौक के पास अंगुर से लदे ट्रक के पलटने से चालक घायल हो गया. बताया गया है कि ट्रक केंदुझर से कोलकाता जा रहे रास्ते पर काफी तेज गति से जा रहा था. हालांकि चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और सुबह करीब चार बजे ट्रक पलट गया. इस हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.
Check Also
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने पंडित मालवीय को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने महामना …