-
जनप्रतिनिधियों के साथ सालीन व्यवहार को लेकर आयोजित होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
-
स्वागत से लेकर विदाई करने तक के व्यवहार को सीखना होगा
-
सभी राजनैतिक दलों ने फैसले का किया स्वागत
भुवनेश्वर. ओडिशा में नए भर्ती हुए ओएएस, ओआरएस, ओटीएएस और अन्य राज्य सरकार के अधिकारियों को व्यवहार करने के तौर-तरीकों के बारे में सीख दी जायेगी. साथ ही उन्हें जनप्रतिनिधियों के स्वागत से लेकर विदाई करने तक के तौर-तरीके का पालन करने के पाठ को भी पढ़ाया जायेगा. किसी जनप्रतिनिध के आने पर उन्हें रिसीव करना होगा तथा उन्हें जाते वक्त विनम्रता के साथ विदाई देने के बारे में भी सिखाया जायेगा.
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार की तरफ से बताया गया है कि वह जनप्रतिनिधियों के साथ व्यवहार करने के तरीके पर नए भर्ती हुए ओएएस, ओआरएस, ओटीएएस और अन्य राज्य सरकार के अधिकारियों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगी.
संसदीय कार्य विभाग ने सभी संबंधित सरकारी अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के एजेंडे में पुस्तक परिपत्र संख्या-47 को शामिल करने के निर्देश जारी किया है.
इसके तहत राज्य सरकार के नवनियुक्त अधिकारियों को सांसदों और विधायकों के प्रति सम्मान की आवश्यकता पर प्रशिक्षित किया जाएगा, क्योंकि वे भारत जैसे लोकतांत्रिक व्यवस्था में निर्वाचित जनप्रतिनिधि के रूप में महत्वपूर्ण पदों पर हैं.
जानकारी के अनुसार, सरकारी अधिकारियों द्वारा सांसदों और विधायकों के साथ सहयोग न करने और अनुचित व्यवहार करने से संबंधित कई आरोपों के सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया है.
संसदीय कार्य विभाग ने कहा कि एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में, लोक सेवकों और सांसदों, विधायकों के बीच संबंध महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं तथा आपसी समझ के स्वस्थ और सौहार्दपूर्ण वातावरण के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
इस संबंध में विभाग ने एक आधिकारिक पत्र में कहा है कि सांसद और विधायक संविधान के तहत महत्वपूर्ण कार्य करते हैं. इसके लिए उन्हें कभी-कभी अपने विधायी या अन्य सार्वजनिक कर्तव्यों के संबंध में या संसद और राज्य विधानसभा में औपचारिक कार्यों लिए प्रशासन के विभिन्न स्तरों पर सरकार के विभाग और ऐसे अन्य कार्यों से जानकारी प्राप्त करना या सुझाव देना या अधिकारियों के साथ मिलना आवश्यक हो सकता है. इसलिए उनके बीच समयन्य की आवश्यकता होती है.
पत्र के अनुसार, प्रत्येक अधिकारी एक विनम्र तरीके से कार्य करेगा और सदस्यों के साथ अपने व्यवहार में कोई लंबी रणनीति नहीं अपनाएगा. लोगों के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए सदस्यों को पर्याप्त सहायता प्रदान करना प्रत्येक अधिकारी के कर्तव्य का हिस्सा होना चाहिए. अधिकारियों को उठना चाहिए और जनप्रतिनिधियों को विनम्रता से रिसीव करना चाहिए और एक विनम्रता के साथ विदाई देनी चाहिए.
अधिकारियों को सांसदों और विधायकों से प्राप्त संचार और पत्रों पर तुरंत उपस्थित होने के लिए भी प्रशिक्षित किया जाएगा. अन्य बातों के अलावा उन्हें बाद के दौरे के दौरान राज्य के बाहर और अंदर सदस्यों के आवास सुनिश्चित करने की भी आवश्यकता है.
इस पर बीजद नेता परशुराम धड़ ने कहा कि हम ओडिशा सरकार की पहल का स्वागत करते हैं. जनप्रतिनिधि स्थानीय समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं और इसलिए आईएएस, आईपीएस या ओएएस को उनके साथ मिलकर काम करना चाहिए.
राज्य के पूर्व मुख्य सचिव सहदेव साहू ने कहा कि एक सर्कुलर पहले से ही है और एक अधिकारी किसी प्रतिनिधि को कार्यालय में प्रवेश करने से नहीं रोक सकता है. विवाद या लड़ाई होने पर चीजें गड़बड़ हो जाती हैं.
सरकार की पहल पर ओडिशा भाजपा के उपाध्यक्ष भृगु बक्सीपात्र ने कहा कि हम लंबे समय से इस मुद्दे को उठा रहे हैं कि लोक सेवक सांसदों और विधायकों के साथ वैसा व्यवहार नहीं कर रहे हैं, जैसा उन्हें करना चाहिए. अंत में राज्य सरकार ने इसे स्वीकार कर लिया है.
कांग्रेस विधायक तारा प्रसाद वाहिनीपति ने कहा कि हम लोगों के लिए काम करते हैं और जो राजनेता खुद के लिए काम करते हैं, उन्हें नौकरशाहों द्वारा नजरअंदाज किया जा सकता है.