फूलबाणी. कंधमाल जिले के फिरिंगिया थाना क्षेत्र के कियामुंडा गांव में सोमवार की रात माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी दो जेसीबी मशीनों को आग के हवाले कर दिया. बताया गया है कि दोनों मशीनें त्रिशक्ति नामक एक फर्म की थीं, जो नुआपदार से पिंडांगी तक सड़क का निर्माण कर रही थी.
बीती रात जब निर्माण स्थल पर एक भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, तब माओवादियों ने मशीनों में आग लगा दी और आगामी पंचायत चुनावों के बहिष्कार की धमकी देते हुए एक पोस्टर भी छोड़ा. सूचना मिलने पर फिरिंगिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …