बालेश्वर. जिले के बस्ता थाना अंतर्गत ब्रह्मंडा गांव में चुनाव प्रचार के पोस्टर फाड़े जाने को लेकर हुई झड़प में एक व्यक्ति की हालत गंभीर हो गया है, जबकि कई अन्य को मामूली चोटें आई हैं.
जानकारी के अनुसार, एक विशेष पार्टी के प्रचार पोस्टर को फाड़ने को लेकर रविवार को गांव में दो राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच बहस छिड़ गई थी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जहां स्थिति पर काबू पाया गया, वहीं घटना के बाद शाम को फिर दोनों राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई.
इस दौरान गांव के बसंत परिडा नामक एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं. हालांकि उसे बचा लिया गया और बस्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी गयी है.
Check Also
कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई
लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …