भुवनेश्वर. भुवनेश्वर के वरिष्ठ समाजसेवी मनसुख लाल सेठिया अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष पद के लिए चयनित किए गए हैं. उनका कार्यकाल साल 2022 से 24 तक होगा. जानकारी के अनुसार, संस्था शिरोमणि तेरापंथी महासभा की 108 वार्षिक आमसभा में मनसुख लाल सेठिया को अखिल भारतीय स्तर पर अध्यक्ष चयनित किया गया. उनके चयन से भुवनेश्वर में खुशी की लहर है तथा उनके चाहे तो उन्हें उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है.
अपने चयन को लेकर मनसुख लाल सेठिया ने सभी चयनकर्ताओं के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि वह सभी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करें.
भुवनेश्वर के वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश बेताला ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मनसुख लाल सेठिया के नेतृत्व में संस्था नई बुलंदियों को हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि नई जिम्मेदारियों के लिए बहुत-बहुत बधाई. यह एक स्वर्णिम अवसर है. मनसुख सेठिया ने अपने गांव, शहर और भुवनेश्वर समाज का नाम रोशन किया है. अपने परिवार के साथ-साथ इनकी आज तक की यात्रा का यह सफल है. मैं उनके यशस्वी कार्यकाल की मंगल कामना करता हूं कि आप संघ एवं संघ पति के प्रति सदैव की भांति समर्पित रहें. इसी प्रकार समाज एवं देश की सेवा करते रहें.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …