-
स्कूल व कालेज खुले, ऑफ लाइन पढ़ाई शुरु, छात्र-छात्राओं में दिख रहा है उत्साह
भुवनेश्वर. ओडिशा में पहली से सातवीं तक की कक्षाएं 14 फरवरी से खुलेंगी. इधर, पूर्व घोषित निर्णय के अनुसार सोमवार को राज्य के समस्त सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में आठवीं से ऊपर के क्लास खुल गये हैं. साथ ही महाविद्यालय व विश्वविद्यालय तथा प्रफेशनल संस्थान भी खुल गये हैं. इन सभी स्थानों पर आज ऑफ लाइन पढ़ाई शुरू हो गई है.
काफी दिनों के बाद स्कूल व कालेज खोले जाने के कारण क्लासों में शामिल होने के लिए गये बच्चों में उत्साह देखा गया. इन बच्चों का कहना है कि ऑन लाइन क्लास से उनकी ठीक से पढ़ाई नहीं हो पा रही थी. अब ऑफ लाइन के जरिए उनकी अच्छी पढ़ाई होगी तथा उनके मन में जो संदेह है उसे आसानी से दूर किया जा सकेगा.
रविवार से इन सभी शिक्षण संस्थानों के हॉस्टल को खोल दिया गया था. कैंपसों को विशोधन करने के साथ -साथ बच्चे कैसे कोविद गाइडलाइन के अनुसार पढ़ सकेंगे, इसके लिए भी आवश्यक कदम उठाये गये थे.
उधर, पहली से सातवीं तक की कक्षाएं आगामी 14 फरवरी से प्रारंभ होने वाली हैं. राज्य सरकार ने इस बारे में पहले ही घोषणा की है.