-
प्रतिद्वंद्वी समूह ने दूसरे उम्मीदवार के कार्यक्रम में की तोड़फोड़
-
गोप क्षेत्र के नागपुर पंचायत में शिक्षा मंत्री को रोकर कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध
पुरी. पंचायत चुनाव में टिकट आवंटन में मतभेद को लेकर जिले के गोप प्रखंड में बीजू जनता दल (बीजद) के कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच विवाद देखने को मिला. पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने आगामी पंचायत चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन पर असंतोष जताते हुए स्थानीय विधायक और स्कूल और जनशिक्षा मंत्री समीर दाश को घेर लिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से गोप क्षेत्र के नागपुर पंचायत में बीजद के दो गुटों के बीच समिति सदस्य और सरपंच पद के चुनाव के लिए पार्टी समर्थित दो उम्मीदवारों के अलग-अलग नामांकन को लेकर तनाव चल रहा था. इस बीच कल मंत्री समीर दाश एक समूह के पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए नागपुर पहुंचे. इस दौरान पहले नाराज प्रतिद्वंद्वी समूह ने कार्यक्रम से मंत्री के जाने के तुरंत बाद दूसरे गुट के नव उद्घाटित कार्यालय पर हमला किया.
आरोप है कि प्रतिद्वंद्वी समूह के सदस्यों ने फर्नीचर को तोड़फोड़ दिया और कैंप कार्यालय से फ्लेक्स तथा पोस्टर फाड़ दिया. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आया. हालांकि मंत्री दास ने बीजद इकाई के भीतर अंदरूनी कलह के आरोपों का खंडन किया और कहा कि यदि कोई असहमति है तो भी पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.