पुरी. पुरी में हर साल आयोजित होने वाली विश्वविख्यात महाप्रभु की रथयात्रा के लिए रथों के निर्माण को लेकर लकड़ी का पूजन कल बसंत पंचमी के अवसर पर की गयी. राज्य सरकार द्वारा कोविद गाइडलाइन का पालन करते हुए महाप्रभु श्रीजगन्नाथ, भाई बलभद्र तथा देवी सुभद्रा के रथों के निर्माण में प्रयोग की जाने वाली लकड़ियों का पूजन किया गया. रथों का निर्माण का अक्षय तृतीया के दिन से शुरू होता है. इससे पहले बसंत पंचमी के अवसर पर रथों में प्रयोग की जाने वाली प्रमुख तीन लकड़ियों के लट्ठ की पूजा किये जाने की परंपरा का निर्वहन किया जाता है. इसकी के तहत कल देवी प्रसाद राजगुरु ने इस पूजा की परंपरा को पूरा किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
