-
राज्य के 10 स्थानों पर पारा 10 डिग्री से नीचे लुढ़का
-
कई जिलों में घने कोहरे की संभावना, पीली चेतावनी
भुवनेश्वर. राज्य में पारा के गिरने से शीतलहर ने जनजीवन को काफी प्रभावित किया है. रविवार को न्यूनतम (रात) तापमान में तेज गिरावट के बाद ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में शीतलहर की स्थिति का सामना करना पड़ा है. इसने सामान्य जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाला. ओडिशा के उत्तर आंतरिक जिलों में अलग-अलग हिस्सों में ठंड की स्थिति बनी रही. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट की भविष्यवाणी की थी. आईएमडी ने आज के लिए तीन जिलों सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा और केंदुझर में शीतलहर की स्थिति के लिए पीली चेतावनी जारी की थी.
आईएमडी ने कहा है कि अगले 24 घंटों में झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, केंदुझर, अनुगूल, सोनपुर, बलांगीर, कलाहांडी जिलों में शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान (रात के तापमान) में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और उसके बाद तापमान में धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी.
आईएमडी के अनुसार, शनिवार रात सोनपुर में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कटक और भुवनेश्वर में क्रमश: 12.2 और 12.3 डिग्री दर्ज किया गया. ओडिशा में शीर्ष 10 सबसे ठंडे स्थानों में सिमिलिगुड़ा (6.5), दरिंगबाड़ी (8), किरी (8), सोनपुर (8.8), केंदुझर (9), भवानीपाटना (9.2), झारसुगुड़ा (9.4), कोरापुट (9.5), महिसापत (9.5) अनुगूल (10) तथा नयागढ़ (10) शामिल हैं.
अगले 24 घंटे तक झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, केंदुझर, अनुगूल, सोनपुर, बलांगीर, कलाहांडी जिलों में शीतलहर की स्थिति प्रबल होने की संभावना है. इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की गयी है. सात फरवरी से आठ फरवरी की सुबह 08.30 बजे तक भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, अनुगूल, ढेंकानाल जिलों में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा पड़ने की संभावना है. इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की है. इसके बाद 09 फरवरी की सुबह 08.30 बजे तक बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापाड़, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति, अनुगूल, ढेंकानाल, कंधमाल जिलों में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा पड़ने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने पीली चेतावनी जारी की है.