भुवनेश्वर. अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार रुपांतर शिल्पशाला “आहार” स्वास्थ्य स्टेशन कार्यशाला का आयोजन मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा-3 के सानिध्य में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत मुनि श्री के नमस्कार महामंत्र एवं महिला मंडल के बहनों द्वारा मंगलाचरण से हुई. अध्यक्ष मधु गिड़िया ने स्वागत वक्तव्य रखा. “आहार” पर मुनि श्री ने कब खाएं, कैसे खाएं, क्या खाएं, किस दिशा में खाएं, रात्रि भोजन त्याग का महत्व, जीवन में आहार और स्वास्थ्य का संबंध, सात्विक आहार का शारीरिक, मानसिक, स्वास्थ्य एवं आध्यात्मिक ऊर्जा के विकास में महत्व के बारे में विस्तार रूप से अपने प्रवचन में बताया. आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष प्रेमलता सेठिया ने किया. कार्यक्रम का सफल संचालन मुनि श्री परमानंद जी ने किया. कार्यक्रम में 125 भाई-बहनों की सहभागिता रही. यह जानकारी तेरापंथ महिला मंडल, भुवनेश्वर की मंत्री रश्मि बेताला ने दी.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …