भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3,629 ताजा मामले दर्ज किए गये हैं, जिनमें 18 वर्ष से कम उम्र के 515 बच्चे शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मामले 35,306 तक पहुंच गयी है. राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, नए मामलों में से 2,115 संगरोध में हैं और 1,514 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 66,702 नमूनों का परीक्षण किया गया. इसमें दैनिक परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) अब 5.44% रही है. खुर्दा जिले में सबसे अधिक 716 संक्रमण दर्ज किए गए हैं. इसके बाद सुंदरगढ़ में 346 और कटक में 329 मामले सामने आए. इसके साथ राज्य में कुल पाजिटिव संख्या बढ़कर 12,59,405 हो गई है, जबकि अब तक कुल 12,15,380 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में सक्रिय मामले 35,306 हैं.
जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान अनुगूल जिले में 89, बालेश्वर जिले में 111, बरगड़ जिले में 71, भद्रक जिले में 45, बलांगीर जिले में 91, बौध जिले में 80, कटक जिले में 329, देवगढ़ जिले में 68, ढेंकानाल जिले में 55, गजपति जिले में 56, गंजाम जिले में 46, जगतसिंहपुर जिले में 89, जाजपुर जिले में 137, झारसुगुड़ा जिले में 51, कलाहांडी जिले में 85, कंधमाल जिले में 47, केंद्रापड़ा जिले में 149, केंदुझर जिले में 44, खुर्दा जिले में 716, कोरापुट जिले में 31, मालकानगिरि जिले में 23, मयूरभंज जिले में 142, नवरंगपुर जिले में 90, नयागढ़ जिले में 118, नुआपड़ा जिले में 70, पुरी जिले में 53, रायगड़ा जिले में 101, संबलपुर जिले में 101, सोनपुर जिले में 35, सुंदरगढ़ जिले में 346 तथा स्टेट पूल 160 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …