Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना के 3086 नए सकारात्मक मामले

ओडिशा में कोरोना के 3086 नए सकारात्मक मामले

भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3086 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं, जिसमें जिसमें से 0-18 वर्ष के 454 बच्चे शामिल हैं. इनमें क्वारेंटाइन से 1797 तथा स्थानीय संपर्क के 1289 नये मामले शामिल हैं.
यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 82, बालेश्वर जिले में 76, बरगढ़ जिले में 36, भद्रक जिले में 77, बलांगीर जिले में 76, बौध जिले में 16, कटक जिले में 325, देवगढ़ जिले में 69, ढेंकानाल जिले में 71, गजपति जिले में 63, गंजाम जिले में 46, जगतसिंहपुर जिले में 74, जाजपुर जिले में 149, झारसुगुड़ा जिले में 69, कलाहांडी जिले में 77, कंधमाल जिले में 24, केंद्रापड़ा जिले में 49, केंदुझर जिले में 39, खुर्दा जिले में 652, कोरापुट जिले में 44, मालकानगिरि जिले में 30, मयूरभंज जिले में 109, नवरंगपुर जिले में 84, नयागढ़ जिले में 110, नुआपड़ा जिले में 106, पुरी जिले में 42, रायगड़ा जिले में 40, संबलपुर जिले में 75, सोनपुर जिले में 35, सुंदरगढ़ जिले में 216 और स्टेट पूल में 125 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 8181
अब तक कुल परीक्षण 27686482
अब तक कुल पाजिटिव 1252326
अब तक कुल स्वस्थ हुए 1201546
अब तक कुल सक्रिय मामले 42098

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *