-
भद्रक जिले में तीन दिन के एक बालक की मौत
-
कुल मौतों की संख्या 8594 हुई
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और 19 संक्रमित की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 8594 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, खुर्दा जिले से 5 संक्रमितों की मौत हो गई है. गंजाम जिले में 3 संक्रमितों की मौत हो गई है, जबकि अनुगूल व नवरंगपुर जिले में 2-2 संक्रमितों की मौत होने की सूचना है. इसी तरह भद्रक, कटक, ढेंकानाल, जाजपुर, केन्दुझर, मयूरभंज व पुरी जिले से 1-1 संक्रमित की मौत हो गई है. अनुगूल जिले में एक 66 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप, कोरोनरी धमनी रोग, क्रोनिक किडनी रोग से भी पीड़ित था. अनुगूल में एक 37 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. भद्रक जिले में तीन दिन के एक बालक की मौत हुई है, जो जन्मजात हृदय रोग से भी पीड़ित था. भुवनेश्वर की एक 83 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी. भुवनेश्वर में एक 58 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. भुवनेश्वर में एक 80 वर्षीय पुरुष तथा एक 62 वर्षीय महिला, जो उच्च रक्तचाप और गंभीर रक्ताल्पता से भी पीड़ित थी, की मौत हुई है. कटक जिले में एक 67 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलेटस, उच्च रक्तचाप, क्रोनिक किडनी रोग, फैली हुई कार्डियोमायोपैथी से भी पीड़ित थी. ढेंकानाल जिले में एक 65 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो एक्यूट मायलोजेनस ल्यूकेमिया से भी पीड़ित थी. गंजाम जिले में एक 52 वर्षीय, एक 40 वर्षीय पुरुष, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था और एक साल की एक लड़की की मौत हुई है. जाजपुर जिले में एक 63 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो स्तन कैंसर, मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित थी. केंदुझर जिले में एक 45 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलेटस, उच्च रक्तचाप, कोरोनरी धमनी रोग से भी पीड़ित था. खुर्दा जिले में एक 48 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो फेफड़ों के कार्सिनोमा, उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. मयूरभंज जिले में एक 66 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. नवरंगपुर जिले में एक 37 वर्षीय तथा एक 67 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. पुरी जिले में एक 38 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो विघटित जीर्ण जिगर की बीमारी से भी पीड़ित था.