-
आंगनबाड़ी केंद्र को राजीव गांधी सेवा केंद्र बताकर करीब 16 लाख का किया घपला
•भुवनेश्वर. केन्द्राड़ा जिला के आली ब्लाक अंतर्गत पदनीपाल पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र को राजीव गांधी सेवा केंद्र बताकर करीब 16 लाख रुपये के घोटाला के आरोप में सरपंच एवं जेई पर मामला दर्ज हुआ है. प्राथमिक जांच से सरकारी धन का घोटाला होने का प्रमाण मिलने के बाद जिला ग्रामीण विकास संस्था के प्रोजेक्ट निदेशक दिलीप कुमार परिड़ा की शिकायत पर आली थाना पुलिस ने सरपंच राकेश रोशन राउत एवं जेई मनोज कुमार बेहुरिया के नाम पर मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है. शिकायत के मुताबिक, सोशल मीडिया में आ रही खबर तथा सोशल अडिट के आधार पर घटना की जांच करने के लिए गत सात फरवरी को पदनीपाल पंचायत में गए थे. उनके साथ आली बीडीओ भी गए थे. जांच से पता चला कि वहां पर कोई नया निर्माण नहीं हुआ है. जिस मकान को राजीव गांधी सेवा केंद्र कहा जा रहा है, वह एक ओबीबी मकान है. इस मकान में पदनीपाल साही का आंगनबाड़ी केंद्र चल रहा है. ऐसे में सरपंच राकेश रोशन राउत तथा जेई मनोज कुमार बेहरूआ इस भ्रष्टाचार में सीधे तौर पर शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ इस घोटाले में असिस्टेंट इंजीनियर एवं विडियो की संपृक्ति होने के बावजूद उन्हें बचाने का प्रयास किए जाने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है. इस आरोप के मुताबिक, पदनीपाल पंचायत में राजीव गांधी सेवा केंद्र निर्माण नहीं हुआ है और कागजात में गलत बिल बनाया गया है. इस बिल को असिस्टेंट इंजीनियर द्वारा जांच किए जाने के बाद आली के वीडियो की जानकारी में पेंमेंट किया गया है. उसी तरह से राजीव गांधी सेवा केंद्र के काम के लिए आली ब्लाक कार्यालय में जो फाइल खोली गई थी, उस फाइल को कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों द्वारा गायब करने का भी आरोप सामने आया है. मामले की जांच जारी है.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …