भुवनेश्वर: ओडिशा में आज प्रतिष्ठित हस्तियों ने महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. राज्यपाल डा प्रो गणेशीलाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं, राजनेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों ने महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर अपनी श्रद्धांजलि दी. देश 31 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाता है. आज मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्विट कर लिखा कि शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता, शांति और अहिंसा के प्रतीक, महात्मा गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि. अहिंसा के प्रतीक के अमर आदर्श हम सभी का मार्गदर्शन करते रहें. देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीदों को नमन.
इधर, ओडिशा विधानसभा परिसर में राज्यस्तरीय शहीद दिवस मनाया गया है. ओडिशा के राज्यपाल प्रो गणेशी लाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गयी है. राज्यस्तरीय कार्यक्रम में गांधी का पसंदीदा भजन पेश किया गया.
इधर, विश्व विख्यात बालुका कलाकार सुरदर्शन ने पुरी में समुद्र तट पर बालुका बनाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …