जाजपुर. जाजपुर जिले में एक व्यक्ति पर अपनी नवजात बेटी को सात हजार रुपये में बेचने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, जाजपुर जिले के धर्मशाला थाना क्षेत्र के कोटापुर पंचायत के सनरायपाड़ा गांव की कंचन महिला ने 27 जनवरी की सुबह 6.45 बजे धर्मशाला सीएचसी में एक बच्ची को जन्म दिया था. 28 जनवरी को कंचन के पति ने कालिंदी दास और सनराइपाड़ा के उनके बेटे दीपक दास की मदद से नवजात को अस्पताल परिसर में महाकालपाड़ा क्षेत्र के एक व्यक्ति को 12,000 रुपये में बेच दिया. धर्मशाला पुलिस ने रविवार को नवजात बच्ची की कथित बिक्री के मामले में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित कम से कम पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किए गए लोगों में बच्चे के माता-पिता नटवर बेहरा और कंचन भी शामिल हैं. बताया गया है कि आंगनवाड़ी कर्मचारी इस सौदे में बिचौलिया था. चूंकि दंपति की पहले से ही तीन बेटियां थीं, इसलिए उन्होंने धर्मशाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में प्रसव के तुरंत बाद केंद्रापड़ा के महाकालपाड़ा क्षेत्र के एक निःसंतान दंपति को नवजात को 12,000 रुपये में बेच दिया.
हालांकि, नटवर ने दावा किया कि वह एक दिहाड़ी मजदूर है और उसके लिए चार बच्चों की देखभाल करना मुश्किल होगा. इसलिए उन्होंने और उनकी पत्नी ने बच्चे को गोद लेने के लिए अपने निःसंतान रिश्तेदार को सौंपने का फैसला किया. नटवर ने भी लड़की को सौंपने के लिए कोई पैसा लेने से इनकार कर दिया.
मामला तब सामने आया जब कुछ ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना जिला प्रशासन को दी, जिसके बाद जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) को मामले की जांच करने और विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया. इसके बाद डीसीपीयू के अधिकारी गांव पहुंचे और बच्चे को बचाया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …