Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ा, 15 की मृत्यु की पुष्टि

ओडिशा में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ा, 15 की मृत्यु की पुष्टि

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा है. राज्य में कोरोना से और 15 रोगियों की मृत्यु की पुष्टि हुई है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. बताया गया है कि डेथ ऑडिट प्रक्रिया के पूरा होने के बाद कोविद-19 के कारण और 15 रोगियों की मृत्यु की पुष्टि हुई है.
जानकारी के अनुसार, गंजाम और खुर्दा जिले में सर्वाधिक तीन-तीन रोगियों की मौत हुई है. खुर्दा जिले के भुवनेश्वर में एक रोगी की मौत हुई है. अनुगूल जिले की एक 27 वर्षीय महिला की मौत हुई है. बरगड़ जिले में एक 75 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी. भुवनेश्वर में एक 69 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप, संधिशोथ से भी पीड़ित थी. कटक जिले में एक 96 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. गंजाम जिले में एक 65 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और एक्यूट किडनी संक्रमण से भी पीड़ित थी. गंजाम जिले में एक 13 माह का बालक तथा गंजाम जिले का एक 34 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. केंद्रापड़ा जिले में एक 90 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. खुर्दा जिले में एक 68 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो क्रॉनिक अस्थमा, हाइपरटेंशन, डायबिटीज मेलिटस, प्रोस्टेटोमेगाली, ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया से भी पीड़ित था. खुर्दा जिले में एक 65 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज से भी पीड़ित थ. मयूरभंज जिले में एक 70 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो सेरेब्रो वैस्कुलर एक्सीडेंट से भी पीड़ित था. नवरंगपुर जिले में एक 50 वर्षीय महिला की मौत हुई है. नुआपड़ा जिले में एक 57 वर्षीय महिला की मौत हुई है. जो सेरेब्रो वैस्कुलर एक्सीडेंट, राइट सेरेब्रल पाल्सी एंजल से भी पीड़ित थी. पुरी जिले में एक 70 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप, क्रोनिक किडनी रोग, हाइपोथायरायडिज्म से भी पीड़ित था. रायगड़ा जिले में एक 25 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मलेरिया पीवी पॉजिटिव से भी पीड़ित थी.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर शुभकामनाओं की बौछार

मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की सभी के सुख और समृद्धि की प्रार्थना भुवनेश्वर। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *