-
प्रताप षडंगी ने जताया दुःख, कहा-भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उठाये कदम
भुवनेश्वर. मेंडराजपुर में 11 केवी बिजली लाइन के साथ बस के स्पर्श हो जाने के कारण अनेक लोगो के हताहत होने के मामले में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विट कर कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जानी चाहिए. प्रधान ने इस मामले में ट्विट कर हादसे को लेकर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की कि स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग घायलों को उत्तम चिकित्सा उपलब्ध करायेगी. प्रधान ने कहा कि किस कारण इस तरह का दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, इसकी जांच होनी चाहिए तथा भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसलिए जागरुक होना चाहिए. उन्होंने घायलों के शीघ्र आरोग्य होने की कामना करने के साथ-साथ मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में महाप्रभु श्रीजगन्नाथ मृतकों के परिजनों को धैर्य़ प्रदान करे.
ब्रह्मपुर में बस हादसे में अनेक यात्रियों के हताहत होने की घटना पर केन्द्रीय मंत्री प्रताप षड़ंगी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. षड़ंगी इस हादसे में मारे लोगों की आत्मा की सद्गति की कामना करने के साथ साथ शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने घायल लोगों के शीघ्र आरोग्य की कामना की है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि राज्य सरकार घायलों को उचित चिकित्सा प्रदान करेगी. उन्होंने राज्य सरकार से निवेदन किया कि मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करे. उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य सरकार इस मामले को गंभीरत से लेते हुए मामला की जांच करेगी तथा भविष्य़ में ऐसी घटनाएं न हो यह सुनिश्चित करेगी.
Check Also
बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना
भुवनेश्वर में सीजन में पहली बार पारा 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा 27 से …