भुवनेश्वर. आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन आगामी 12 फरवरी से तीन दिनों तक ओडिशा व पंजाब के दौरे पर आकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगें. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरिचंदन 12 फरवरी को शाम को चार बजे भुवनेश्वर के बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. इसके बाद भुवनेश्वर में एक स्थानीय होटल में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम को भुवनेश्वर आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वह 13 फरवरी शाम को भुवनेश्वर से चंडीगढ़ की यात्रा करेंगे तथा 14 को वह देशभगत विश्वविद्यालय के दीक्षांत कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके पश्चात वह चंडीगढ़ से हैदराबाद होते हुए विजयवाड़ा राजभवन वापस लौट जाएंगे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
