भुवनेश्वर. पूर्व तट रेलवे की ओर से 73वें गणतन्त्र दिवस का आयोजन सम्पूर्ण कोविद प्रोटोकॉल के अनुसार रेलवे स्टेडियम मंचेश्वर में किया गया. इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक सुधीर कुमार ने राष्ट्रध्वज फहराया और रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ़) की सलामी ली. इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कुमार ने कहा कि कोविद महामारी ने सभी संगठनों और लोगों को काफी प्रभावित किया. इसके बावजूद रेलकर्मियों ने इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया और राष्ट्र सेवा में अपना योगदान किया. इस मुश्किल समय में भी माल लदान के अपने मुख्य कार्यक्षेत्र से इतर दवाओं, खाद्यान्नों, आवश्यक वस्तुओं का परिवहन सुनिश्चित किया. उन्होंने माल लदान के क्षेत्र में रिकॉर्ड प्रदर्शन के लिए पूर्व तट रेलवे के कर्मियों को बधाई दी. इसके साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में 229.90 मिलियन टन माल लदान के लिए मिल कर प्रयास करने की अपील की. समारोह में पूर्व तट रेलवे के सभी विभागाध्यक्ष सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संयोजन उप महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

