· 30 घायल, पांच की हालत गंभीर
· 11केवी तार की चपेट में आने से हुआ हादसा
· दो-दो लाख रुपये सहायता राशि की घोषणा
· मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शोक जताया
शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
गंजाम जिला के गोलंथरा थानांतर्गत मेंडराजपुर में एक बस के 11 केवी तार की चपेट में आने से नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हुए. इनमें से नौ की हालत अति गंभीर बतायी गयी है, जिन्हें कटक एससीबी मेडिकल कालेज और अस्पताल रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों को ब्रह्मपुर एमकेसीजी मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सूत्रों ने बताया कि मृतकों में सात महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने प्रक्रिया पूरी करके शवों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. बताया जाता है कि डुमकुलपुडू से सिल्क सिटी नामक एक बस सगाई में लड़के परिवार को लेकर चिकरडा जा रही थी. इसी दौरान मेंडराजपुर में बस बिजली के 11 केवी तार की चपेट में आ गई. यहां साउथको बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी है.
बिजली के झटके सहन नहीं कर पाने के कारण पांच लोगों की मौत मौके पर हो गयी तथा 30 को अस्पताल भेजा गया, जहां से नौ की गंभीर हालत को देखते हुए कटक रेफर कर दिया गया. इसके बाद चार अन्य की मौत ब्रह्मपुर अस्पताल में हुई. हादसे की खबर पाते ही जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे तथा गोपालपुर विधायक प्रदीप कुमार पाणिग्राही मौके पर पहुंचे.
इधर, ब्रह्मपुर एमकेसीजी मेडिकल कालेज और अस्पताल में स्थानीय सांसद चंद्रशेखर साहू, जिला पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्र, ब्रह्मपुर विधायक विक्रम पंडा, छत्रपुर विधायक सुभाष चंद्र बेहरा और चिकिटी विधायक ऊषा देवी तथा उपजिलाधिकारी सिंदे दत्तात्रे भाउसाहेब व अस्पताल के अन्य पदाधिकारी घायलों के इलाज और हालात पर नजर रखने के लिए कैंप कर रहे हैं.
हादसे में नौ लोगों की मौत होने की घटना पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने इस हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को दो–दो लाख रुपये की अनुकंपा राशि प्रदान करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इस हादसे में घायल 25 लोगों का इलाज राज्य सरकार निःशुल्क करायेगी.