पुरी. कल खराब मौसम के कारण चिलिका झील में वाहनों को लेकर जहाज फंसा रहा. काफी मशक्कत से 80 यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया. खबर के अनुसार, सातपड़ा ले जानकीकुड़ा जाने के लिए जहाज पर कुछ कारें, मोटरसाइकिलें तथा एक बस वोट पर लदी थी. सूत्रों ने बताया कि तेज हवाओं के कारण चिल्का विकास प्राधिकरण (सीडीए) द्वारा खोदे गए चैनल से भटकने के बाद जहाज फंस गया. एक यात्री ने बताया कि यह क्षण काफी भयानक रहा. उसने कहा कि लगता है कि तेज हवा के कारण चालक चैनल में जहाज को नियंत्रित करने में विफल रहा. उन्होंने कहा कि तट से लगभग 150 मीटर की दूरी पर ही जहाज फंस गया. कई लोगों का मानना है कि अधिकारियों को खराब मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कुछ सावधानियां अपनानी चाहिए थीं. जहाज के फंसने की खबर के बाद राहत अभियान चलाया गया. सभी यात्रियों को छोटे-छोटे वोटों के जरिये सुरक्षित बचाया गया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
