Home / Odisha / ओडिशा में लगातार तीसरे दिन कोरोना के मामले 10,000 से कम आए

ओडिशा में लगातार तीसरे दिन कोरोना के मामले 10,000 से कम आए

  •  राज्य में 8,520 नये पाजिटिव मामले पाये गये

  •  खुर्दा जिले में सर्वाधिक 2262 संक्रमित मिले

भुवनेश्वर. ओडिशा में लगातार तीसरे दिन कोविद-19 के मामले 10,000 से कम आए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 8520 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं. इनमें 18 वर्ष से कम आयु के 937 बच्चे शामिल हैं. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन से 4941 तथा स्थानीय संपर्क के 3579 मामले शामिल हैं.
राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आंकड़े के अनुसार, इससे पहले 22 जनवरी को जारी पाजिटिव संख्या 8845 थी. ठीक इसी तरह एक दिन पहले 21 जनवरी को जारी आंकड़े में कोरोना से पाजिटिव मरीजों की कुल संख्या 9833 थी. 20 जनवरी को बीते 24 घंटे के लिए जारी कोरोना पाजिटिव संख्या 10368 थी. 20 जनवरी के बाद आज तीसरा दिन जब राज्य में कोरोना पाजिटिव संख्या 10 हजार के नीचे दर्ज की गयी है. स्वास्थ्य निदेशक डॉ विजय महापात्र ने कहा कि कोविद के नये मामलों में गिरावट का रुझान है. हालांकि परीक्षणों की संख्या प्रति दिन लगभग 70,000 है. हमें और एक सप्ताह के लिए प्रवृत्ति का निरीक्षण करने, गहन निगरानी करने और अधिक लोगों का परीक्षण करने की आवश्यकता होगी. लोगों को कोरोना नियमों के पालन करने की जरूरत है. कोरोना नियमों के पालन से इसको काबू में रखा जा सकता है.
ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान पाये गये 8,520 नये पाजिटिव मामलों को मिलाकर राज्य में सक्रिय मामले 85,320 तक पहुंच गयी है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 72,524 नमूनों का परीक्षण किया गया. दैनिक परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) अब 11.74% है.
जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान अनुगूल जिले में 142, बालेश्वर जिले में 346, बरगड़ जिले में 141, भद्रक जिले में 112, बलांगीर जिले में 217, बौध जिले में 86, कटक जिले में 789, देवगढ़ जिले में 75, ढेंकानाल जिले में 90, गजपति जिले में 98, गंजाम जिले में 88, जगतसिंहपुर जिले में 165, जाजपुर जिले में 253, झारसुगुड़ा जिले में 118, कलाहांडी जिले में 226, कंधमाल जिले में 100, केंद्रापड़ा जिले में 134, केंदुझर जिले में 126, खुर्दा जिले में 2262, कोरापुट जिले में 157, मालकानगिरि जिले में 58, मयूरभंज जिले में 180, नवरंगपुर जिले में 192, नयागढ़ जिले में 216, नुआपड़ा जिले में 199, पुरी जिले में 149, रायगड़ा जिले में 187, संबलपुर जिले में 127, सोनपुर जिले में 89, सुंदरगढ़ जिले में 932 तथा स्टेट पूल में 466 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *