-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, भाजपा नेता वैजयंत पंडा और सुदर्शन पटनायक ने दी श्रद्धांजलि
कटक/भुवनेश्वर. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती उनके जन्म स्थान कटक में भव्य तरीके से मनाई गई. प्रख्यात भारतीय स्वतंत्रता सेनानी का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक में हुआ था. उनकी जयंती हर साल सुभाष चंद्र बोस जयंती के रूप में मनाई जाती है. सुभाष चंद्र बोस ने अपने क्रांतिकारी और राष्ट्रवादी विचारों से भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया. वह भारतीय राष्ट्रीय सेना के नेता भी थे, जिन्हें आजाद हिंद फौज के नाम से भी जाना जाता है. उन्हें ‘नेताजी’ के नाम से भी जाना जाता है, जो उन्हें बर्लिन में भारत के विशेष ब्यूरो में जर्मन और भारतीय अधिकारियों द्वारा दी गई एक उपाधि थी. नेताजी एक क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी थे, जिनके विचार आज भी सभी भारतीयों को प्रेरणा देते हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम हर भारतीय को गर्व और देशभक्ति की भावनाओं से भर देता है. हर कोई स्वीकार करता है कि वह एक महान नेता थे, जिन्होंने भारत के इतिहास की धारा को बदल दिया. अंग्रेजों के खिलाफ भारत की आजादी के संघर्ष में उनका योगदान अद्वितीय रहा है. उन्होंने स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया और आज भी भारतीय लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस का पैतृक घर जानकीनाथ भवन कटक के ओड़िया बाजार में स्थित है. वह इस घर में आठ भाइयों और छह बहनों के बड़े परिवार के साथ रहते थे. उनके पिता जानकीनाथ बोस पेशे से वकील थे और अपने समय में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति थे. सुभाष बोस ने 1913 में रावेंशॉ कॉलेजिएट स्कूल से प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की और उसके बाद उच्च अध्ययन के लिए कलकत्ता चले गए.
इधर, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्विट कर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि भारत माता की योग्य संतान और महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को मेरा नमन. उनका मजबूत नेतृत्व, अद्वितीय देशभक्ति सभी के दिलों में अमर है.
इधर, पुरी में समुद्र तट पर विश्व विख्यात बालुका कलाकार सुदर्शन पटनायक ने अपनी कला के जरिये नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
भाजपा के वरिष्ठ नेता वैजयंत पंडा ने भी ट्विट कर नेताजी को श्रद्धांजिल अर्पित की है. उन्होंने लिखा है कि मां भारती के वीर सपूत, स्वतंत्रता संग्राम के महान् क्रांतिकारी, आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक और असंख्य युवाओं के प्रेरणास्रोत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि एवं समस्त देशवासियों को पराक्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.