कोरापुट. जिले के जयपुर स्थित विद्याधर दैनिक बाजार में रविवार तड़के भीषण आग लगने से कम से कम 70 दुकानें पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई हैं. आग लगने की सूचना पाते ही स्थानीय दमकल विभाग की टीम तथा तथा पुलिस मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मौके पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और दुकानदारों के नुकसान की भरपाई की जाएगी. आशंका जतायी जा रही है कि आग गयी. शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी. आग से ज्यादातर सब्जी की दुकानें प्रभावित हुईं और स्थानीय व्यापारियों ने 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
