कोरापुट. जिले के जयपुर स्थित विद्याधर दैनिक बाजार में रविवार तड़के भीषण आग लगने से कम से कम 70 दुकानें पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई हैं. आग लगने की सूचना पाते ही स्थानीय दमकल विभाग की टीम तथा तथा पुलिस मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मौके पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और दुकानदारों के नुकसान की भरपाई की जाएगी. आशंका जतायी जा रही है कि आग गयी. शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी. आग से ज्यादातर सब्जी की दुकानें प्रभावित हुईं और स्थानीय व्यापारियों ने 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया.
Check Also
अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर शुभकामनाओं की बौछार
मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की सभी के सुख और समृद्धि की प्रार्थना भुवनेश्वर। …