भुवनेश्वर. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कोरोना के संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. राजधानी में 22 जनवरी तक कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 11 हजार को पार कर गयी थी. 22 जनवरी को 1,532 कोरोना पाजिटिव पाये गये थे. इसके साथ ही राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 1,1156 हो गयी. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, शहर में पाए गए 1532 नए कोविद सकारात्मक में से 1,484 स्थानीय संपर्क मामले थे, जबकि शेष 48 संगरोध मामले हैं. खंडगिरि में 147, पटिया में 136, नयापल्ली में 121 और चंद्रशेखरपुर में 114 सबसे अधिक नए मामलों का पता चला था.
Check Also
मिशन पूर्वोदय से हो रहा ओडिशा में तेजी से विकास – मोदी
कहा-सरकार की सही नीतियों की वजह से ओडिशा में आ रहा है बदलाव शिक्षा, मकान …