कटक. कमिश्नरेट पुलिस ने कटक के जगतपुर इलाके में एक नकली मसाला निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया और मामले में लिप्त दो लोगों को हिरासत में लिया. जानकारी के अनुसार, घटिया गुणवत्ता की हल्दी और मिर्च जैसे मसालों के उत्पादन की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जगतपुर थाने की टीम ने इकाई पर छापेमारी की. इस तलाशी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में पैकेटबंद मिलावटी हल्दी और मिर्च पाउडर मिला. जांच दल ने कारखाने से कच्चे माल, कुछ ब्रांडों के लेबल और मसालों के प्रसंस्करण में प्रयुक्त मशीनरी उपकरण को जब्त कर लिया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फैक्ट्री में कथित तौर पर काफी समय से नकली मसालों का निर्माण चल रहा था. कुछ जानी-मानी कंपनियों के ब्रांड का इस्तेमाल करते हुए यूनिट कटक और उसके आसपास के बाजारों में मिलावटी हल्दी और मिर्च पाउडर की आपूर्ति कर रही थी. यह भी सामने आया है कि मालगोदाम क्षेत्र के व्यापारी इस निर्माण इकाई से मसालों के मुख्य खरीदार थे. इसके अलावा कुछ पड़ोसी जिलों में भी नकली उत्पादों की आपूर्ति की जा रही थी. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या कुछ अन्य लोग नकली मसाला निर्माण रैकेट चलाने में शामिल हैं. मामले में और जानकारी हासिल करने के लिए मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि कटक में नकली मसालों और अन्य मिलावटी खाद्य पदार्थों के व्यापार पर कार्रवाई कोई नई बात नहीं है. इससे पहले इस शहर के विशेष रूप से जगतपुर क्षेत्र में सॉस, घी, तेल से लेकर शहद तथा नकली खाद्य पदार्थ नकली निर्माण इकाइयों का खुलासा हो चुका है. कई कारखानों और संयंत्रों को सीज किया जा चुका है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

