कटक. लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने अपनी चंहुमुखी सेवा कार्यों को जारी रखते हुए नया साल गरीब जरूरतमंद लोगों के साथ मनाया।संपति मोडा के नेतृत्व में अध्यक्षा लायन अलका सिंघी ने विभिन्न बस्तियों में जाकर जरूरतमंद सामग्री जैसे की कंबल,कपड़े,चावल,खाना आदि वितरित किए।
लायन सचिव सरला सिंघी ने नए साल को और खूबसूरत बनाने के लिए सेव अ लाइफ आश्रम के बच्चों के साथ अलग तरह से नया साल मनाया। उनका मनपसंद खाना बनाकर उनके साथ बैठकर खाना खाया एवं सभी बच्चों के लिए उनके मनपसंद ड्रेसेज एवं लहंगा चुन्नी गिफ्ट की जो सभी बच्चे हाथो हाथ पहनकर भी आए। नए ड्रेसेज पहनकर सभी के चेहरे पर एक अलग ही खुशी झलक पड़ी।
सिर्फ इतना ही नहीं, साथ ही साथ कोविडके बढ़ते कदम को देखते हुए पर्ल द्वारा बराबर ऑक्सीजन सिलेंडर,ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और निम्बुलाइजर की सेवा भी दी जा रही है।लायन संपति मोडा की देखरेख में हर जरूरतमंद को ये सब समय पर उपलब्ध करवाए जा रहे है।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …