Home / Odisha / जगन्नाथ धाम में पुरी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की अनूठी पहल: स्टेशन के अन्दर एवं बाहर जाने से पहले हर यात्री के चेहरे पर मास्क जरूरी

जगन्नाथ धाम में पुरी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की अनूठी पहल: स्टेशन के अन्दर एवं बाहर जाने से पहले हर यात्री के चेहरे पर मास्क जरूरी

भुवनेश्वर. भारत के चारों धामों में से एक पुरी जगन्नाथ धाम जाने के लिए दो मार्ग हैं. एक है सड़क मार्ग एवं दुसरा रेल मार्ग. इसमें यदि रेल मार्ग से आफ सफर कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पुरी रेलवे स्टेशन पर इन दिनों आरपीएफ द्वारा आपरेशन सहयोग के नाम से जान है तो जहान है जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत पुरी रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने वाले तथा स्टेशन में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों के चेहरे पर मास्क को अनिवार्य किया गया है. बिना मास्क यदि कोई यात्री देश के किसी कोने से पुरी आता या फिर पुरी से देश के अन्य किसी शहर जा रहा है, ऐसे सभी यात्रियों को पुरी आरपीएफ थाना प्रभारी अनिल सिंह के नेतृत्व में एक टीम यात्री को मुफ्त में मास्क देने के साथ ही चेहरे पर मास्क लगाने के बाद ही स्टेशन के बाहर या अन्दर जाने की अनुमति दे रही है.
पुरी आरपीएफ निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि इस जागरूकता अभियान को चलाने के पीछे कोरोना संक्रमण को संक्रमामक होने से रोकना एक मात्र उद्देश्य है. इसी के तहत हमारी टीम स्टेशन से बाहर निकलने या अंदर जाने वाले मार्ग पर खड़ी रहती है और जो भी यात्री बिना मास्के के दिखते हैं उनके चेहरे पर मास्क लगाया जा रहा है. 15 जनवरी से पुरी रेलवे स्टेशन पर यह अभियान शुरू हुआ है. हर दिन ऐसे 30 से 35 यात्री मिल रहे हैं, जिन्हें मुफ्त में मास्क पहनाने के साथ ही 300 रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है. आरपीएफ निरीक्षक सिंह ने कहा कि रेलवे स्टेशन परिसर और गाड़ियों में सरकार द्वारा जारी किए गए कोविद के नियमों का पालन करने के लिए और यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए आरपीएफ पुरी द्वारा सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य कोरोना नियमों के बारे में अवगत कराना और नियमों का उलंघन करने वाले यात्रियों को दण्डित करना है. अगर कोई यात्री पुरी रेलवे स्टेशन परिसर में या गाड़ी में यात्रा के दौरान मास्क नहीं पहनता है या कोरॉना के संबंध में जारी किए गए निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उससे आरपीएफ द्वारा जुर्माना राशि वसूल की जाती है. आरपीएफ पुरी द्वारा जुर्माना वसूले गए यात्रियों को मुफ्त मास्क प्रदान किया जाता है, जिसकी सराहना यात्रियों और आम जनमानस द्वारा कि का रही है.

Share this news

About desk

Check Also

ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री ने लोकसेवा भवन से कार्यभार संभाला

भुवनेश्वर। राज्य के ग्रामीण विकास, पंचायतीराज तथा पेयजल मंत्री रवि नारायण नायक ने आज लोकसेवा भवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *