भुवनेश्वर. गंजाम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले हुई हिंसा को लेकर दक्षिणांचल आईजी ने कहा कि हिंसा में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो और अधिक संख्या में पुलिस बल मंगाए जाएंगे. जिले के चिकिटी, पात्रपुर और धराकोट में पिछले 2 दिन के अंदर विभिन्न गुटों के मध्य संघर्ष हुआ है. इन घटनाओं में 9 लोग घायल भी हुए हैं. दक्षिणांचल आई.जी सत्यब्रत भोई ने स्पष्ट किया है कि चुनाव को हिंसा मुक्त करना हमारी जिम्मेदारी है और प्रशासन की मदद से पंचायत चुनाव निष्पक्ष कराए जाने की सभी तैयारी कर ली गई है. सत्यव्रत भोई ने कहा कि संवेदनशील इलाकों पर तीखी नजर रखी जा रही है, हिंसा में लिप्त लोगों की पहचान की जा रही है. गंजाम जिले में हिंसा को देखते हुए 2 प्लाटून अतिरिक्त पुलिस बल मंगाए गये हैं. अगर आवश्यक हुआ तो और अधिक पुलिस बल मंगाए जाएंगे.
Home / Odisha / गंजाम जिले में चुनाव पूर्व हिंसा के कई वारदात: पंचायत चुनाव में हिंसा बर्दाश्त नहीः स्तयव्रत भोई
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …