-
श्री श्याम महोत्सव की प्रस्तुति बैठक आयोजित
शैलेश कुमार वर्मा.कटक
कटक : आगामी 12 मार्च से 15 मार्च तक श्री गोपीनाथ मंदिर के प्रांगण में श्री श्याम महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. स्थानीय बालू बाजार स्थित मारवाड़ी हिंदी विद्यालय प्रांगण में आयोजित श्री लखदातार प्रचार समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए प्रचार समिति के मीडिया प्रभारी कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने बताया कि 4 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में शहर के पूर्व दिशा से एवं पश्चिम दिशा से एवं शहर के मध्य भाग से 3 निशान शोभायात्राएं पंडाल में पधारेंगी एवं उनका वहां भव्य स्वागत किया जायेगा. एकादशी की शाम से रात्रि तक भजन एवं रात्रि जागरण का कार्यक्रम किया जायेगा. द्वादस के दिन श्री श्याम बाबा की ज्योत एवं भंडारा सवामणि प्रसाद का वितरण एवं भंडारा प्रसाद का आयोजन भी किया जायेगा. लखदातार प्रचार समिति के अध्यक्ष के रूप में परम श्याम भक्त श्याम सुंदर गुप्ता एवं सचिव के रूप में अन्यतम श्याम भक्त प्रदीप शर्मा ने उपस्थित श्याम भक्तों को श्याम प्रभु की इस जागरण यात्रा एवं निशानयात्रा एवं भंडारा प्रसाद में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को भाग लेने का आह्वान किया. सभा के प्रारंभ में स्थानीय कलकारों जैसे सोनू शर्मा के नेतृव में कमल वशिष्ठ, रवि जोशी, मनीष शर्मा, गौरव अग्रवाल, राजू माटी, दीपक बाजोरिया, देवकिशन बाजोरिया एवं अन्य अनेक कलाकारों ने गणेश वंदना की साथ साथ श्री श्याम प्रभु के मन मोहक भजन गाकर 150 से ज़्यादा श्याम भक्त का मन मोह लिया. मुख्य अतिथि के रूप में पधारे कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी, सम्मानित अतिथि के रूप में पधारे सचिव हेमंत अग्रवाल ने बताया कि कलयुग में श्री श्याम बाबा का प्रचार एवं प्रसार घर घर में एवं गली मोहल्ले में होने का शास्त्रों में भी उल्लेख किया गया है. इसलिए श्री लखदातार प्रचार समिति ने जो मानस बनाया है, उसकी भूरी-भूरी प्रशंसा करते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष अग्रवाल ने की एवं कार्यक्रम का संचालन रमन बागरिया ने किया. सरत सांगानेरिया, मनोज उदयपुरिआ, अनिल कमानी, अनिल बानपुरिया, संतोष बानपुरिया, कौशल शर्मा, कालू शर्मा आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में मदद की. हेमंत अग्रवाल ने अंत में ध्यावाद ज्ञापित किया.