-
प्रदेश में 50 हजार के पार हुई सक्रिय मामलों की संख्या
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना की रफ्तार अब बेकाबू हो गई है. लगातार तीसरे दिन प्रदेश में 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 10 हजार 856 नए मामले सामने आए हैं जबकि दो संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. इसमें 6 हजार 293 लोग क्वारेनटाइन से हैं जबकि 4 हजार 563 स्थानीय लोग संक्रमित मिले हैं. राज्य में आज शून्य से 18 साल से कम आयु के 1021 बच्चे संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ ही प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 50 हजार के पार हो गई है.
राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में संक्रमित मिले मरीजों में खुर्दा जिले में सर्वाधिक 3496, कटक जिले में 909, स्टेटपुल में 712, सम्बलपुर में 500, मयूरभंज से 376 तथा बालेश्वर से 326 लोग संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा अनुगुल से 104, बरगड़ से 145, भद्रक से 101, बलांगीर से 259, बौध से 38, देवगढ़ से 24, ढेंकानाल से 69, गजपति से 135, गंजाम से 139, जगतसिंहपुर जिले से 222, जाजपुर जिले से 210, झारसुगुड़ा जिले से 211, कालाहांडी जिले से 144, कंधमाल जिले से 42, केन्द्रापड़ा जिले से 75, केन्दुझर जिले से 84, कोरापुट जिले से 165, मालकानगिरी जिले से 54, नवरंगपुर जिले से 106, नयागढ़ जिले से 145, नुआपड़ा जिले से 75, पुरी जिले से 198, रायगड़ा जिले से 156, सोनपुर जिले से 102 लोग संक्रमित मिले है.
प्रदेश में आज दो कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. जगतसिंहपुर जिला एवं पुरी जिले से एक-एक मरीज की मौत हुई है. इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हजार 478 हो गई है.
गौरतलब है कि नए संक्रमित 10 हजार 856 मामले के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11 लाख 22 हजार 735 तक पहुंच गई है. इसमें से 10 लाख 52 हजार 395 लोग स्वस्थ हो गए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 61 हजार 809 तक पहुंच गई है.