Home / Odisha / कटक – बालियात्रा को राष्ट्रीय फेस्टिवल की मान्यता देने की मांग

कटक – बालियात्रा को राष्ट्रीय फेस्टिवल की मान्यता देने की मांग

  • मुख्यमंत्री नवीन ने केन्द्रीय संस्कृति मंत्री को लिखा पत्र

भुवनेश्वर – कटक में  आयोजित हो रहे बालियात्रा को राष्ट्रीय फेस्टिवल की मान्यता देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केन्द्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल को पत्र लिखा है ।  बालियात्रा के सामाजिक व सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रख कर इसे नेशनल मरिटाइम हेरिटेज फेस्टिवल की मान्यता देने के लिए इस पत्र में मांग की गई है ।
इस पत्र में उन्होंने कहा कि बालियात्रा व बोईत बंदाण उत्सव काफी समय से आयोजित होती आ रही है । ओडिशा के लोग व्यापार करने के लिए  पहले बाली, इंडोनेशिया, जावा, वोर्णियो के लिए नौयात्रा करते थे । उसे याद करने के लिए इस उत्सव को मनाया जाता है । इस कारण इस कार्यक्रम में इसे नेशनल मरिटाइम हेरिटेज फेस्टिवल की मान्यता प्रदान की जाए ।

Share this news

About desk

Check Also

स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना

आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *