-
कोरोना वायरस के लक्षण सामान्य फ्लू के हैं समान – स्वास्थ्य निदेशक
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के स्वास्थ्य सेवा निदेशक विजय महापात्र ने गुरुवार को लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के लक्षण सामान्य फ्लू के समान हैं, इसलिए इसे कम मत समझिए और जांच करवाइए.
उन्होंने कहा कि नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने बताया था कि इन्फ्लूएंजा और कोविद के लक्षण लगभग समान हैं, इसलिए लोगों को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. महापात्र ने कहा कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए परीक्षण और अलगाव प्रमुख उपाय हैं. उन्होंने आगे बताया कि यह महामारी ऊपर की ओर बढ़ने के बाद शिखर के चरण में पहुंच जाएगी और धीरे-धीरे गिर जाएगी. जब तक मामले ऊपर की ओर नहीं पहुंच जाते, तब तक इसके गिरने की भविष्यवाणी करना संभव नहीं है. वर्तमान प्रवृत्ति के अनुसार, कुछ दिनों में कोविद-19 मामलों की संख्या दूसरी लहर के शिखर को पार कर सकती है. हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने की दर कम है. महापात्र ने कहा कि लोगों को इसके लक्षण को हल्के में नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि मास्क का प्रयोग जरूर करें. हाथों को सेनिटाइज करते रहिए.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

