भुवनेश्वर. बीते 24 घंटे के दौरान ओडिशा में सात माह बाद फिर कोरोना संक्रमण 8000 के पार पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में रिकार्डतोड़ बच्चे पाजिटिव पाये गये हैं. राज्य में कोरोना के 8778 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं, जिनमें 0-18 वर्ष के 792 बच्चे शामिल हैं. यह आंकड़ा पिछले सात महीनों में एक दिवसीय सबसे बड़ा उछाल को दर्शाता है. राज्य में पिछले साल 3 जून को कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 8000 को पार किया था. उस एक दिन में 8,839 संक्रमण दर्ज किए थे.
राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा किये गये आंकड़े के अनुसार कुल नए सकारात्मक मामले में क्वारेंटाइन से 5096 तथा स्थानीय संक्रमण के 3682 मामले शामिंल हैं.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 107, बालेश्वर जिले में 231, बरगड़ जिले में 136, भद्रक जिले में 103, बलांगीर जिले में 216, बौध जिले में 12, कटक जिले में 766, देवगढ़ जिले में 25, ढेंकानाल जिले में 78, गजपति जिले में 72, गंजाम जिले में 106, जगतसिंहपुर जिले में 114, जाजपुर जिले में 191, झारसुगुड़ा जिले में 203, कलाहांडी जिले में 86, कंधमाल जिले में 20, केंद्रापड़ा जिले में 46, केंदुझर जिले में 95, खुर्दा जिले में 2615, कोरापुट जिले में 161, मालकानगिरि जिले में 12, मयूरभंज जिले में 338, नवरंगपुर जिले में 112, नयागढ़ जिले में 75, नुआपड़ा जिले में 67, पुरी जिले में 216, रायगड़ा जिले में 65, संबलपुर जिले में 596, सोनपुर जिले में 87, सुंदरगढ़ जिले में 1252 तथा स्टेट पूल में 575 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.