-
खुर्दा जिले में आक्रमक हुआ संक्रमण, बीते 24 घंटे में 2615 पाजिटिव मिले
हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
ओडिशा में कोरोना महामारी के नये संस्करण ओमिक्रॉन ने खतरे की घंटी बजा दी है. राज्य में नियमित कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर के कारण कुल सक्रिय मामले 35 हजार के पार हो गये हैं, जबकि राजधानी शहर भुवनेश्वर में तथा इसके जिले खुर्दा में कोरोना आक्रामक रुख अख्तियार किये हुए है. बीते 24 घंटे के दौरान खुर्दा जिले में 2615 पाजिटिव मिले मिले हैं. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 752 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि कुल परीक्षण संख्या 26322602 पहुंच गयी है. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 74,611 सैंपल टेस्ट किये गये थे. बीते 24 घंटे के दौरान पाये गये 8778 नये मामलों को मिलाकर कुल पाजिटिव संख्या 1091547 हो गयी है, जबकि कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 1047783 हो गयी है. राज्य में अब भी कुल सक्रिय मामले 35242 हैं.
पांच सौ से ऊपर वाले जिले
राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान खुर्दा जिले में सबसे अधिक 2,615 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद सुंदरगढ़ में 1252, कटक में 766 और संबलपुर में 596 मामले दर्ज किये गये हैं.
100 सेऊपर वाले जिले
मयूरभंज (338), बालेश्वर (231), पुरी (216), बलांगीर (216) हैं, पुरी (216), झारसुगुड़ा (203), जाजपुर (191), कोरापुट (161), बरगड़ (136), जगतसिंहपुर (114), नवरंगपुर (112), गंजाम (106), अनुगूल (101).
100 से नीचे वाले जिले
केंदुझर (95), सोनपुर (87), कलाहांडी (86), नयागढ़ (75), ढेंकानाल (78), गजपति (72), नुआपड़ा (67), रायगड़ा (65), केंद्रापड़ा (46), देवगढ़ (25), कंधमाल (20), बौध (12), मलकानगिरी (12) और स्टेट पूल (575).
परीक्षण सकारात्मकता दर 8.4 प्रतिशत
ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 74,611 सैंपल की जांच की गयी थी. इसमें 8778 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं. कुल परीक्षण सकारात्मकता दर 8.4 प्रतिशत थी.