-
16 फरवरी से पांच चरणों में होगा चुनाव
-
16, 18, 20, 22 और 24 फरवरी को मतदान होगा
-
प्रत्येक चरण के बीच एक दिन का अंतराल
-
आदर्श आचार संहिता आज से 28 फरवरी तक लागू
भुवनेश्वर. ओडिशा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बिगुल बज गया है. राज्य में त्रिस्तरीय चुनाव 16 फरवरी से पांच चरणों में आयोजित होने हैं. यह जानकारी राज्य चुनाव आयुक्त आदित्य प्रसाद पाढ़ी ने मंगलवार को दी. पाढ़ी ने कहा कि राज्यभर में पांच चरणों में मतदान होगा और प्रत्येक चरण के बीच एक दिन का अंतराल होगा. इसे लेकर 13 जनवरी को नोटिस जारी किया जाएगा तथा 17 से 21 जनवरी तक नामांकन पत्र जारी कर प्रस्तुत किए जाएंगे. 22 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. उम्मीदवार 25 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं और उसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी. पांच चरणों में 16, 18, 20, 22 और 24 फरवरी को मतदान होगा. मतगणना तीन चरणों में यानी 26, 27 और 28 फरवरी को होगी. पाढ़ी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता आज से 28 फरवरी तक लागू रहेगी. आज घोषित विस्तृत कार्यक्रम के अनुसार, मतदान 16 फरवरी, 18, 20, 22 और 24 फरवरी, 2022 को सुबह 7 बजे शुरू होगा और दोपहर 1 बजे तक चलेगा.
पाढ़ी ने कहा कि आयोग द्वारा जारी सभी कोविद-19 के महामारी को देखते हुए चुनाव के दौरान कोरोना के दिशानिर्देश सख्ती से पालन किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि ओडिशा में कुल 853 जिला परिषद सीटों, 91,916 वार्डों और 6,794 पंचायतों के लिए मतदान होगा. उम्मीदवार पार्टी के चिह्न के साथ चुनाव लड़ सकेंगे. उन्होंने बताया कि मतों की केंद्रीकृत मतगणना प्रखंड सदर स्तर पर कराई जाएगी. उम्मीदवारों का विवरण संबंधित जिले की वेबसाइटों पर अपलोड किया जायेगा. उन्होंने चेतावनी भी दी कि फर्जी हलफनामा दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों पर कार्रवाई होगी. पूर्ण टीकाकरण वाले लोगों को ही मतगणना केंद्रों में जाने की अनुमति मिलेगी.