भुवनेश्वर. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4714 नये मामले सामने आये हैं. इसमें से 18 साल से कम आयु के वर्ग के 416 बच्चे हैं. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 लाख 70 हजार 869 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 10 लाख 46 हजार 231 हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 16 हजार 117 है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन नये मामलों में से 2755 संगरोध से हैं, जबकि 1959 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 30 जिलों से हैं. इनमें खुर्दा जिले में सर्वाधिक 1619 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 22, बालेश्वर जिले में 123, बरगड़ जिले में 56, भद्रक जिले में 7, बलांगीर जिले में 99, बौध जिले में 6, कटक जिले में 360, देवगढ़ जिले में 36, ढेंकानाल जिले में 9, गजपति जिले में 32, गंजाम जिले में 70, जगतसिंहपुर जिले में 63, जाजपुर जिले में 83, झारसुगुड़ा जिले में 154, कलाहांडी जिले में 15, कंधमाल जिले में 13, केंद्रापड़ा जिले में 10, केंदुझर जिले में 43, खुर्दा जिले में 1619, कोरापुट जिले में 65, मालकानगिरि जिले में 3, मयूरभंज जिले में 113, नवरंगपुर जिले में 37, नयागढ़ जिले में 34, नुआपड़ा जिले में 32, पुरी जिले में 119, रायगड़ा जिले में 31, संबलपुर जिले में 437, सोनपुर जिले में 46, सुंदरगढ़ जिले में 662 तथा स्टेट पूल में 315 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए : 260
अब तक कुल परीक्षण: 26104669
अब तक कुल पाजिटिव : 1070869
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 1046231
अब तक कुल सक्रिय मामले : 16117