भुवनेश्वर. राजधानी स्थित कांग्रेस भवन में कल देर रात अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर पेट्रोल बम से हमला किया. हालांकि किसी बड़े पैमाने पर नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन विस्फोट से एक पेड़ में आग लग गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही ओडिशा अग्निशमन सेवा के कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आशंका जताई जा रही है कि यह घटना प्रदेश कांग्रेस खेमे में चल रही अंदरूनी कलह का नतीजा हो सकती है. इधर, कमिश्नरेट पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. इससे पहले शनिवार शाम कांग्रेस भवन के पास एक युवक पर कथित रूप से हमला किया गया था.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …