भुवनेश्वर. इंडेल कॉरपोरेशन की प्रमुख कंपनी इंडेल मनी लिमिटेड ने अपने स्वर्ण ऋण उत्पादों के साथ ओडिशा के लोगों को सेवा देने के लिए ओडिशा में 10 शाखाएं खोली हैं. खुर्दा में (लुईस रोड और भुवनेश्वर-खुर्दा), पुरी (पिपिलि और निमापड़ा), कटक (लिंक रोड, सालीपुर और जगतपुर), बालेश्वर (एफएम गोलेई और बालेश्वर) और जाजपुर टाउन में स्थित शाखाओं का उद्घाटन इंडेल मनी के कार्यकारी निदेशक और सीईओ उमेश मोहनन ने किया. इस मौके पर जिजित राज, बिजनेस हेड, इंडेल मनी और वी. विजय कुमार, जोनल हेड, इंडेल मनी भी उपस्थित थे. यह जानकारी यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. बताया गया है कि इंडेल मनी जल्द ही ओडिशा में और 15 शाखाएं खोलेगा और पूरे विस्तार अभियान से राज्य में 150 रोजगार सृजित होंगे. नियमित गोल्ड लोन उत्पादों के अलावा इंडेल मनी अपने दीर्घकालिक गोल्ड लोन उत्पादों जैसे कि 1-वर्ष और 2-वर्ष की गोल्ड लोन योजनाओं की पेशकश करेगा.
Home / Odisha / इंडेल मनी का 10 शाखाओं के साथ ओडिशा में प्रवेश, राज्य में और 15 शाखाएं खोलने का लक्ष्य
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …