भुवनेश्वर. राज्य में ओमिक्रॉन के और 14 नये मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से आठ व्यक्तियों का इतिहास अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से जुड़ा हुआ है और छह स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य निदेशक डॉ विजय महापात्र ने दी. उन्होंने बताया कि ओमिक्रॉन से संक्रमितों में बालेश्वर से 4, संबलपुर से 4, और अन्य खुर्दा तथा जाजपुर के हैं. उन्होंने कहा कि उनमें से सात पुरुष और सात महिलाएं हैं और उनकी उम्र 11 से 54 साल के बीच हैं. महापात्र ने कहा कि इन मामलों के लिए संपर्क ट्रेसिंग का काम पूरा कर लिया गया है और कुछ संपर्कों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …