-
384 बच्चे भी हुए संक्रमित, खुर्दा जिले में सर्वाधिक 1223 संक्रमित मिले
भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 3679 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं, जिसमें 384 बच्चे शामिल हैं. इन बच्चों की आयु 0-18 वर्ष के बीच बतायी गयी है. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन सेंटर से 2148 तथा स्थानीय संक्रमण के 1531 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान अनुगूल जिले में 55, बालेश्वर जिले में 14, बरगड़ जिले में 48, भद्रक जिले में 18, बलांगीर जिले में 35, बौध जिले में 2, कटक जिले में 310, देवगढ़ जिले में 20, ढेंकानाल जिले में 5, गजपति जिले में 15, गंजाम जिले में 42, जगतसिंहपुर जिले में 17, जाजपुर जिले में 78, झारसुगुड़ा जिले में 134, कलाहांडी जिले में 13, कंधमाल जिले में 6, केंद्रापड़ा जिले में 10, केंदुझर जिले में 44, खुर्दा जिले में 1223, कोरापुट जिले में 36, मयूरभंज जिले में 80, नवरंगपुर जिले में 44, नयागढ़ जिले में 10, नुआपड़ा जिले में 23, पुरी जिले में 100, रायगड़ा जिले में 21, संबलपुर जिले में 372, सोनपुर जिले में 33, सुंदरगढ़ जिले में 582 तथा स्टेट पूल में 289 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए – 253
अब तक कुल परीक्षण – 26034469
अब तक कुल पाजिटिव – 1066155
अब तक कुल स्वस्थ हुए – 1045971
अब तक कुल सक्रिय मामले – 11663